शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आईआईटी एडवांस परीक्षा में नगर के छात्र मोहल्ला खेड़ा निवासी रूपेश कुमार ने 1152 वीं रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। रूपेश ने मेंस परीक्षा में भी 99.50 परसेंटाइल हासिल की थी। रूपेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ बड़े भाई और अमित सर को दिया है।
मोहल्ला खेड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी रामप्रताप के दो बेटा हैं। बड़ा बेटा दिल्ली में एक कंपनी में इंजीनीयर है। जबकि छोटा बेटा रूपेश ने आईआईटी मेंस परीक्षा 1152 वीं रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। रूपेश ने दसवीं की परीक्षा ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल से प्राप्त करने के बाद 11 वीं और 12वीं के साथ मैक्सिमम इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। इंटरमीडियेट में रूपेश ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित श्रीवास्तव, रूपेश के रिटायर्ड फौजी पिता और मां ललिता देवी, राकेश यादव, विवेक यादव, आशुतोष वर्मा, अरुण मिश्रा व संदीप अग्रवाल ने रूपेश को पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया।