चन्दौली, दीपनारायण यादव। किसान इण्टर कालेज सैदूपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा नव उदारीकरण से बढ़ते संकट पर एक गोष्ठी व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख वक्ता पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि उदारीकरण के जरिए सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। देश के शिक्षण संस्थान, हास्पिटल, रेलवे, बिजली सहित तमाम ऐसी व्यवस्थाओं व आम जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार निजी हाथों में सौंप रही है। जिसके कारण आम मेहनतकश जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित होती जा रही है। वक्ताओं ने कहाकि श्रम को सस्ता बना दिया गया है, पढ़े लिखे लोगों के श्रम कौड़ियों के मोल हो गये है। इस दौरान लालचन्द्र सिंह एड०, परमानन्द, महानन्द, लालमनी, राजेन्द्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनाथ तथा संचालन शम्भूनाथ यादव ने किया।