घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार अपराहन मंडी समिति स्थित आढ़तों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में थोक व फुटकर फल फ्रूट आढ़ते हैं। रविवार अपराहन अचानक शफीक अहमद फल फ्रूट आढ़त में आग लग गई जब तक लोग कुछ करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे बगल में स्थित छिददू खलीफा की आढ़त, सुलेमान,व बशीरन की आढ़त में आग फैल गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची सफीक फल फ्रूट आढ़त,छिददू खलीफा,सुलेमान,गुलाम की बेवा बसीरन की आढ़त अग्निकांड में जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ितों ने बताया कि आढ़तों में किसानों व व्यापारियों का सैकड़ों कैरेट आम, केला, टमाटर, हिसाब किताब के खाते तौल,काटां आदि सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि शफीक का करीब दो लाख का सामान छिददू खलीफा का करीब तीन लाख रुपए कीमत का सामान, सुलेमान का करीब एक लाख रुपए कीमत का सामान व बसीरन का लगभग अस्सी हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने बताया कि हम लोग अग्नि कांड में बर्बाद हो गए हैं। अब हमारे परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। शासन प्रशासन से हम लोगों को अगर कोई मदद नहीं मिलती है। तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे, वली मोहम्मद आढ़ती ने बताया कि मंडी समिति की दीवार टूटी होने व सुरक्षा का कोई इंतजाम ना होने के कारण आवारा जानवर अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुलेआम आढ़तों के आसपास घूमते रहते हैं। और वहीं बैठकर गांजा चरस पीते हैं।