Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक आनलाइन करें पंजीकरण

उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक आनलाइन करें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन0एच0एम0 परियोजना वर्ष 2019-20 में आम नवीन उद्यान रोपण-5 हे0 अमरूद नवीन उद्यान रोपण 50 हे0, किन्नो नवीन उद्यान रोपण 20 हे0, केला (टशूकल्चर) 10 हे0, गेंदापुष्प (सां0/अनु0जा0) 20 हे0, र्मिच (सा0 कृषक/अनु0जा0) 40 हे0, प्याज सा0/अनु0जा0कृषक 50 हे0, लहसुन सा0/अनु0जा0 75 हे0, धनिया सा0/अनु0जा0 20 हे0, अमरूद जीर्णोद्वार सा0कृषक 5.0 हे0, ट्रैक्टर 20 बीएचपी 2सं0, पावर ट्रिलर 8 वीएच0पी0 10 संख्या, शिमला र्मिच सा0 अनु0जा05 हे0, संकर टमाटर सा0/अनु0जा0 40 हे0, संकर पातगोभी सा0 अनु0जा0 25 हे0, संकर फूलगोभी सा0/अनु0जा0 20 हे0, संकर कद्दू बर्गीय फसले सा0/अनु0जा0 40 हे0, परवल सा0/अनु0जा05 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जुलाई 2019 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइट www.up.agriculture.com पर किया जायेगा। आपलाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी रवीचन्द्र जैसवाल ने दी है।