कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना। मनरेगा-7 रजिस्ट्ररों को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, मनरेगा पत्रावलियों को चेक लिस्ट के अनुसार अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चिन्हित तालाबों के जीर्णोद्वार श्रंखला के क्रम में ग्राम पंचायतों द्वारा तालाबों का कार्य पूर्ण करना।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों/कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त तिथि को मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन सुनिश्चित करने के साथ ही साथ पांच ग्राम पंचायतों में स्वयं भ्रमण कर व्हाट्एपस पर बना ‘‘मनरेगामाती‘‘ नामक ग्रुप में अपनी उपस्थिति के साथ फोटोग्राफ भेजेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सचिव के पास एक से अधिक ग्राम पंचायत होने की दशा में रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, सचिव, सहायक विकास अधिकारी एवं अवर अभियंताओं के मध्य इस प्रकार ग्राम पंचायतों का बटवारा किया जाये कि जनपद, विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धारित तिथि व समय पर एक साथ मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन हो सके।