Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शादी हेतु पात्र लाभार्थी करें आवेदन

मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शादी हेतु पात्र लाभार्थी करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक के परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का विवाह कराये जाने के निर्देश है, जिसमें रू0 35,000/- की धनराशि कन्या के खाते में अन्तरित की जाएगी, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री(कपड़े, बिछिया, चाॅदी के पायल तथा 07 बर्तन) हेतु रू0 10,000/- तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रू0 6,000/- की धनराशि व्यय की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शादी हेतु पात्रता आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक होना चाहिए। कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है (आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे)। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण/आवेदन करने की प्रक्रिया जो सामूहिक विवाह में सम्मलित होने वाली कन्याओं एवं विवाह करने वाले लडको (वर) को संयुक्त रूप से पंजीकरण हेतु निर्धारित प्रारूप पर समस्त संलग्नको सहित आवेदन विवाह हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व करना होगा। आवेदन पत्र में संलग्न फोटो के अलावा विवाह पंजीयन हेतु कन्या व वर को 02-02 फोटो पृथक से देना अनिवार्य होगा। ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर आवश्यक अभिलेखो के साथ क्षेत्र पंचायत कार्यालय में जमा किये जायेंगे। शहरी क्षेत्र में निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर आवश्यक अभिलेखो के साथ नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यालय में जमा किये जायेंगे। योजना हेतु अनुदान स्वीकृत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अधिकृत होंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08 जुलाई 2019 को तहसील अकबपुर, भोगनीपुर, मैथा तथा दिनांक 10 जुलाई को तहसील डेरापुर, रसूलाबाद, सिकन्दरा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन क्षेत्र पंचायत/नगर पंचायत में करा सकते है।