Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग दुर्घटना में समाचार पत्र विक्रेता घायल

मार्ग दुर्घटना में समाचार पत्र विक्रेता घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से समाचार पत्र विक्रेता घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला निवासी रामकृपाल सविता का पुत्र अनिल कुमार सविता समाचार पत्र विक्रेता है। आज अपराहन अनिल अखबार बिक्री का पैसा जमा करने साइकिल द्वारा घाटमपुर समाचार पत्र एजेंसी आ रहा था। गुजेला गांव के बाहर टावर के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे अनिल कुमार घायल हो गया। पीएनसी एंबुलेंस द्वारा घायल अनिल कुमार सविता को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।