Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केडीए बोर्ड की 127वीं बैठक में जाम से छुटकारा दिलाने पर विशेष ध्यान

केडीए बोर्ड की 127वीं बैठक में जाम से छुटकारा दिलाने पर विशेष ध्यान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शहर में लगने वाले जाम और चट्टे वालों पर अंकुश लगाने पर जोर। केडीए सभागार में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई 127वीं बोर्ड बैठक जिसमें पिछली बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई,जिसमें 100 चट्टा संचालकों को केडीए द्वारा सत्यापन कराकर सभी को भूखण्ड आवंटित किए गए।साथ ही कैटिल कालोनी के अलावा चट्टा संचालित होने पर अर्थ दण्ड व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त केडीए के चारो जोनों में कैटिल कालोनी विकसित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इसी के साथ केडीए के ईडब्लूएस श्रेणी के फ्लैटों का कब्जा अनुबन्ध 25 प्रतिशत व अन्य श्रेणी में 50 प्रतिशत धनराशि के साथ वर्तमान किस्तें जमा होने पर पंजीकरण अनुबंध की अवधि 30 सितबंर 2019 तक बढ़ा दी गई है।
पीएम आवास योजना (शहरी )किफायती आवास के अंतर्गत लाभार्थियों को आवंटन पत्र केडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदान किए जाएंगे। ओ ब्लाक किदवई नगर सब्जी मंडी को माननीय उच्चन्यायालय के आदेश पर चकरपुर स्थानांतरित की गई जिसके लेआउट भू उपयोग में परिवर्तित होने के कारण सब्जी मंडी का अस्तित्व समाप्त हो गया है।इसलिए पूर्व में आवंटियों द्वारा जमा की गई धनराशि को रिफण्ड करने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया।
जाजमऊ पुलिस चौकी से सिद्धनाथ मंदिर तक आरसीसी डिवाईडर निर्माण के लिए 52 लाख तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए 45 लाख, इसके साथ ही रायपुरवा स्थित एसपीसीए हॉस्पिटल के अवशेष कार्य के लिए 15 लाख ,जुगल देवी सरस्वती विधामंदिर के सामने नाले को ढकने के लिए आरसीसी स्लैब डालने के मद में 5 लाख ,आईटीएमएस के अंतर्गत चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के लिए 4 लाख।
जाजमऊ गंगापुल से चुंगी चौराहे तक सड़क का सौन्दरीयकरण के लिए 727.9 लाख की बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गई। मण्डलायुक्त ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जरीब चौकी, गुमटी न.5, गुटइय्या क्रासिंग, 9 न. क्रासिंग, गुरदेव पैलेस, मंधना रोड, वीआईपी रोड कल्याणपुर क्रासिंग, दासू कुंआ, घण्टाघर, अफीम कोठी, दादा नगर आदि पर फ्लाई ओवर ब्रिज/अंडरपास बनाये जाने के सम्बंध में विभागों को निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त द्वारा प्राधिकरण के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों/अपीलों के सम्बंध में तुरन्त प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में मुख्यरूप से केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह, कानपुर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह, केडीए सचिव एसपी सिंह, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, केडीए मुख्य अभियंता डी सी श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक वीके लाल, सँयुक्त सचिव केके सिंह और अन्य विभागों के अधिकारीगण व प्राधिकरण कर्मचारी उपस्थित रहे।