Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया

माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को अकबरपुर रेंज, कानपुर देहात वन प्रभाग के अंतर्गत माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल, अकबरपुर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव की मुख्य अतिथि कंचन मिश्रा “समाज सेविका” ने स्कूल के छात्रों से पर्यावरण के सरंक्षण में योगदान देने की अपील करते हुए पौधरोपण का आव्हान किया। डॉ पूनम गुप्ता, महिला जिला चिकित्सालय द्वारा स्कूल के छात्रों को पौधरोपण हेतु प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया गया। स्कूल के प्रबंधक दिनेश गुप्ता द्वारा छात्रों को अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के बारे में बताते हुए पौधरोपण को जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बताया गया। प्राचार्य मीता चक्रवर्ती द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कंचन मिश्रा “समाज सेविका” का स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित वन विभाग अकबरपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुदामा लाल, अमित कटियार, फॉरेस्टर और संतोष त्रिवेदी, फॉरेस्टर, विजय सिंह, वन रक्षक, सजीवन लाल, माली, सरफराज अली, माली, और धर्मेंद्र, कमलेश, रामशंकर गुप्ता आदि का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिका तनु, प्रीति कक्कड़, मीनू, अर्चना, श्रति, गरिमा, स्नेहा, क्षमा और शांति देवी की उपस्थिति में स्कूल के छात्र दिनेश सिंह, सौरभ अस्थाना, अंकुर श्रीवास्तव, अमित पाल एवम विवेक यादव आदि द्वारा कदम्ब, छितवन, आँवला आदि पौधों का स्कूल परिसर में राशन किया गया। कार्यक्रम के समापन में स्कूल के छात्रों को उपहार स्वरूप डॉ0 ललित कुमार गिरी, वनाधिकारी, कानपुर देहात वन प्रभाग के सौजन्य से अमरूद, शरीफा, शीशम और पाकड़ आदि के फलदार व छायादार पौध रोपण हेतु प्रस्तुत किए गए। सौरभ अस्थाना, अंकुर श्रीवास्तव, अमित पाल एवमन विवेक यादव आदि द्वारा कदम्ब, छितवन, आँवला आदि पौधों का स्कूल परिसर में रोपण किया गया।