घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गत वर्षो में बरसात की विभीषिका जलभराव के रूप में झेल चुके नगर को जलभराव मुक्त कराने के लिए एक बार फिर पालिकाध्यक्ष संजय सचान मैदान में कूद चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने मंगलवार दोपहर नगरपालिका सभागार में स्थानीय सभासदों के साथ बैठक कर घाटमपुर कस्बे को जलभराव मुक्त कराने के लिए रणनीति बनाई। जिसमें विभिन्न वार्डो से आए सभासदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पालिका अध्यक्ष संजय सचान के बुलावे पर तहसील दिवस के बाद पालिका सभागार पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे को चेयरमैन गुड्डू चौधरी ने बरसात में नगर में होने वाली जलभराव समस्या से रूबरू कराया। जिसके चलते पारस काम्पलेक्स सहित कई मोहल्लों में पानी भर जाने से नागरिकों का लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया था। इस संबंध में चेयरमैन संजय सचान द्वारा अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें नगर की पानी जल निकासी हेतु कानपुर रोड के किनारे बने नाले को एल एण्ड टी कंपनी द्वारा नाला नेवेली पावर प्लांट के लिए जाने वाली पाइप लाइन डालने के दौरान एक साइड का नाला ध्वस्त कर दिए जाने की शिकायत की गई। जिससे नगर में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। बरसात के पानी की निकासी हेतु l&t द्वारा तोड़े गए नाले का निर्माण कराने तथा अपने स्तर से सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन को लंबित डीपीआर के अनुसार 2374.798 लाख रुपये की धनराशि जारी कराने का निवेदन भी किया गया है। जिससे जलभराव की गंभीर समस्या से निपटा जा सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी तथा निजामुद्दीन, राधिका, तनवीर, अबरार अहमद, बबलू कुरैशी, रोहित सिंह, शहजाद आलम, जितेंद्र ,अजमेरी कुरेशी, बदरुद्दीन, विक्रम गोस्वामी, ज्ञान सिंह सचान ,आदि सभासद मौजूद रहे।