गौवंश को दी जाने वाली सुविधाओं से अधिशासी अधिकारी ने कराया परिचित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में स्थानीय तहसील सभागार में पहुंचे अपर जिलाधिकारी फाइनेंस वीरेंद्र पांडे ने तहसील दिवस के बाद अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के साथ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर सुविधाओं को परखा और गौशाला से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की तथा मौजूद गौवंश की देखरेख, चारे, पानी, छांव एवं हवा आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका लोडर को सुबह नगर में भ्रमण कराया जाएगा जिसमें नगर से चारा भूसा बचा हुआ खाना आदि लोग दान करेंगे। गौवंश के लिए पानी कनेक्शन, हैंड पंप एवं तार की बेरीकेटिंग को भी दिखाया। अपर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए सीसीटीवी कैमरों के लिए विद्युत व्यवस्था, हवा क्रास के लिए हाल की पूर्वी दीवार पर झरोखा तथा भूसा रखने का स्थान पक्का करवाने का निर्देश दिया गया है।