प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। क्रिकेट में अच्छे अच्छों को झटके देने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी ही पत्नी के झटकों से परेशान हैं।शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट प्रयागराज में याचिका दाखिल कर अमरोहा के दिदौनी थाने के पुलिस और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाएं है। हाई कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता संजय सिंह से 18 जुलाई तक जवाब मांगा है।
हसीन जहां ने बताया है, कि उनके पति मोहम्मद शमी और ससुराल के लोगों के कहने पर 28 अप्रैल की रात उसे अमरोहा उसके घर से रात के 12:00 बजे आराम करते समय उसे और उसकी बेटी को एसएचओ दिदौनी अमरोहा देवेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आते हैं और गाली-गलौज करते हैं अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और जबरन घसीट कर उसे उसकी छोटी सी मासूम बच्ची के साथ थाने ले जाते हैं और रात भर वहां पर बैठाए रखते हैं। याची के वकील से भी मिलने नहीं दिया जाता याचिका में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई डी के बसु केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को लेकर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है।