Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी सम्पन्न

दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी सम्पन्न

कैथल/हरियाणा, जन सामना ब्यूरो। टांटिया विश्वविद्यालय, श्री गंगा नगर राजस्थान एवं किन्नर अधिकार ट्रस्ट (रजि.), कैथल, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में गुहला-चीका, जनपद-कैथल, हरियाणा में “किन्नर समाज विविध परिपेक्षीय विमर्श” विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बहुउद्देशीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में देश-विदेश के शोधार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर महारानी इन्द्र जीत कौर, डॉ. राजेन्द्र गोदारा(परीक्षा नियंत्रक टाटिया विश्वविद्यालय), हाजी पप्पी महंत (सऊदी अरब), डॉ. गुरिंदर कौर (मलेशिया), ललिता बी. जोगड (डबल विश्व रिकॉर्ड धारिका), समाज सेविका पवित्रा लेख विशेष रुप से आमंत्रित मेहमान रहेे।
डॉ. नरेश कुमार सिहाग एडवोकेट, माई मनीषा महंत, प्रो.विनोद तनेजा आदि ने उक्त अवसर पर देश भर से उपस्थित साहित्यकारों, शोधार्थियों, विद्वानों को सम्मानित किया। इसके साथ ही संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का व कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी महानुभावों का हृदय से आभार माना।