Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा

शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद शिवली कस्बे में अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन ने चलाया डंडा। अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल और आला अधिकारी के साथ अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही गई। शिवली नगर पंचायत में अतिक्रमण कारियों ने सड़क तक अपना कब्जा कर रखा था। जिसको प्रशासन ने खाली कराया और जिसको तहसील प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण पर जमकर निशाना साधा और अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा। वही अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा गिराया गया। अतिक्रमण गिरते देख अन्य अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी झोपड़पट्टी फुटपाथ की दुकानें समेटने में जुट गए। वही पुलिस प्रशासन ने जम कर लाठियां बरसाई और अतिक्रमण कारियों को खदेडा। सूचना कस्बे में जैसे पहुंची की प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों पर सख्त कार्यवाही हो रही वही शिवली कस्बे के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच तमाशबीन बन मजे लेने पहुंचे और जिन गरीब झोपड़ियों के आशियाने गिर रहे थे। उनके आंख से आँसू निकल रहे थे। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों के दर्द को दरकिनार कर सख्त कार्यवाही करती रही। वैसे ही कुछ अतिक्रमण कारी अपनी-अपनी झोपड़पट्टी समेटने में लगे रहे। कुछ अतिक्रमणकारियों को अंदाजा भी नहीं लगा सके कि उनके आशियानों को पूरी तरीके गिराया जाएगा। जैसी तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन पुलिस बल के साथ कस्बा शिवली में पहुंचा तो अतिक्रमण कारी इतर बितर होकर भागने लगे और अपने तम्बू समेटने में लग गए। अतिक्रमण गिरते देख अतिक्रमण कारियों ने प्रशासन के खूब हाथ जोड़े परन्तु प्रशासन ने जरा सी न सुनी और अतिक्रमण को ढहाते रहे। वही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन ने 2 दिन पहले डुग्गी बजवा कर अतिक्रमण कारियों को सूचना दे दी थी कि सभी अतिक्रमण कारी अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद भी अतिक्रमण कारी नहीं माने। शासन द्वारा मिले निर्देश के अनुसार अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही की गई है। जिन अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण नही हटाया था उनका जुर्माना भी काटा गया है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम, कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे, कस्बा इंचार्ज रूपेश कुमार, अवनीश शुक्ल, अमन पाठक, रमारमण श्रीवास्तव, अरुणोदय, प्रवीण, अभय, लेखपाल सर्वेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत, सिपाही नरेन्द्र सिंह, संजय सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
अतिक्रमण गिराने के दौरान नहीं किये गए पुख्ता इंतजाम
शिवली। अतिक्रमण गिराने के दौरान कई राहगीर सहित अतिक्रमण कारियों को आई मामूली चोटे। आप को बता दे कि अतिक्रमण गिराने के दौरान मोटर साईकिल सवार राहगीर आदिल आया जेसीबी की चपेट में बाल बाल बचा बड़ा हादसा होते। वही अतिक्रमण गिराने से भयभीत हुए दुकानदारों ने अपनी अपनी टीन शेट हटा रहे जल्दबाजी में नफीस के सर में टीन गिरने से सर फट जाने से आई चोट। आखिर सवाल खड़े हो गए कि प्रशासन ने क्यो नहीं की अतिक्रमण गिराने के वक्त सावधानी, हो जाता बड़ा हादसा तो कौन होता इसका जिम्मेदार?
सैकड़ो लोग हुए बेरोजगार
शिवली। अतिक्रमण गिरने से सैकड़ो लोग हुए बेरोजगार कैसे करेंगे जीवन यापन, कैसे चलायेगे घर खर्च। वही फुटपाथ पर दुकान सजाए लोगों के दुकाने हटने के बाद मायूसी छाई है रवि, श्याम, रिशु, गोपी, दीपक गुप्ता ने बताया कि गरीबों के अतिक्रमण पर प्रशासन ने ढहा दिया है। जिससे बेरोजगारी बढ़ सकती है पलायन करने को गरीब मजबूर हो सकते है। गरीब फुटपाथ, ठेले वाले के लिये एक जगह चिन्हित कर उनके पालन पोषण की व्यवस्था करनी चाहिए। वही विरोधी पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साध राजनीतिक पैतरे चल भाषण बाजी शुरू कर दी है।