Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंत्री के क्षेत्र में बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में ठेकेदारों की खुली पोल

मंत्री के क्षेत्र में बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में ठेकेदारों की खुली पोल

एक महीने पहले बनी सड़क का हुआ बुरा हाल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जिले के ग्रामीण अंचलों में बनने वाली सड़कें बेहद घटिया बनाई जा रही है। जिससे सड़को के बनते ही पहली बारिश में सड़क खराब हो रही है, और सड़कों में फिर गड्ढे हो जाने से ग्रामीण जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओ से भी जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में लगे अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर घटिया निर्माण की जांच कर सरकारी धन की भरपाई ठेकेदारों के निजी संपत्ति से करने के बजाय भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालकर योगी सरकार को गुमराह कर रहे है। जिससे आम जनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी कमीशन खोरी तक सीमित रह गए हैं जो प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है और इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों की यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।
योगी सरकार सड़को का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कराकर चारो तरफ से वाहवाही लूट रही है लेकिन पीडब्लूडी ठेकेदार व इंजीनियर की काली कमाई का खामियाजा सड़क पर चलने वाले आम जनमानस को चुकानी पड़ती है क्योकि इंजीनियर कुछ परसेंटेज लेकर सड़क का निरीक्षण किये बिना ही पास कर देते है जिसके चंद दिनों के बाद ही सड़क की हालत खस्ता हो जाती है और आम जनता को इसकी कीमत बहुत दिनों तक चुकानी पड़ती है इसी तरह ब्लाक कौड़िहार द्वितीय अंतर्गत ग्राम केशवपुर न्याय पंचायत पावन के चोरवाआम तक बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में अपनी गुडवत्ता का बखान करने लगी है जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इंजीनियर व पीडब्लूडी ठेकेदार के द्वारा हवा हवाई में सड़क को बनवाकर रुपयों का घोल मटोल कर चलता बने यदि इस सड़क की जांच होती है तो निश्चित ही पीडब्लूडी ठेकेदार व इंजीनियर की काली करतूत की काली कमाई का पर्दाफाश हो जाएगा।