Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए रुपए की टप्पे बाजी

एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए रुपए की टप्पे बाजी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एटीएम कार्ड द्वारा रुपए निकालने गए ग्रामीण से टप्पेबाज ने ठगी कर ली। रुपए वापस दिलाने एवं कार्यवाही की फरियाद लेकर पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर निवासी बालकुमार का पुत्र रामशरण अपने साढू के साथ रुपए निकालने घाटमपुर आया था। कस्बे के कानपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचे साढू ने रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपए ना निकलने पर वहा मौजूद टप्पे बाज ने एटीएम कोड पूछकर एटीएम कार्ड बदल दिया रुपए ना निकलने पर पीड़ित वापस लौट गया। लेकिन मोबाइल में ₹10000 निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित पुनः एटीएम में पहुंचा और उसने स्टेटमेंट निकालने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम कार्ड बदला हुआ होने के चलते कार्ड ने कार्य नहीं किया। पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचा और उसने उसकी जानकारी इकट्ठा की तथा घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत कर न्याय दिलाने तथा बैंक से निकाले गए रुपए वापस दिलाने के लिए घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है।