Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में आई मात्र 56 शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में आई मात्र 56 शिकायतें

समाधान दिवस में मात्र औपचारिकता निभाने से नागरिकों का मोह भंग
फुर्सत में मोबाइल चलाते रहे अधिकारी कर्मचारी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस से संबंधित 24 राजस्व कि उन्नीस, विकास की 9 विद्युत की 3 ग्रामीण अभियंत्रण की एक,कुल 56 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार विजय यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने भी शिकायतें सुनी। दिन भर अधिकारी फरियादियों के इंतजार में सन्नाटे में बैठे रहे। मौसम कहे या फरियादियों की टूट चुकी उम्मीदें जिस से लगातार ग्रामीणों का संपूर्ण समाधान दिवस से मोहभंग होता जा रहा है। नागरिकों का कहना है। समाधान दिवस में शिकायत करने से जांच करने जाने वाले कर्मचारी मात्र औपचारिकता निभाते हैं। समस्या का हल ना होने से एक फरियादी 10 -10 बार संपूर्ण समाधान दिवस में चक्कर लगाता रहता है। लेकिन उसे कहीं न्याय मिलता नहीं दिखता है।