Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर हटाए अवैध कब्जे

पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर हटाए अवैध कब्जे

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत संपूर्ण समाधान दिवस के बाद अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने पालिका दस्ते के साथ कानपुर रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास स्थल के आस-पास के अतिक्रमण जेसीबी से हटवा कर संत शिरोमणि मैदान खाली करवा दिया। बताया जाता है, की संत शिरोमणि रविदास मंदिर मैदान में करण फर्नीचर, नाजिम बिरयानी, राजेंद्र फर्नीचर, रामबाबू हेयर कटिंग, सरकारी भांग ठेका, देवेंद्र साहू किराना स्टोर आदि द्वारा रविदास मैदान में गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाने पर आज दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी नगर पालिका दस्ता व जेसीबी मशीन के साथ रविदास मैदान पहुंची और एक-एक कर सारे अतिक्रमण ढहा दिए। जिन लोगों ने अपना सामान स्वयं हटा लिया उनको छोड़कर शेष गुमटी व मलवा पालिका प्रशासन जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों में भर ले गई।