इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज पीएसी 28 बटालियन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बताया यह जा रहा है कि रजनीश कुमार करहल मैनपुरी जनपद का रहने वाला था और 28 बटालियन पर वाटर गार्ड पर तैनात था। रजनीश कुमार को तैनाती के समय प्यास लगी और वह पानी पीने चला गया तभी अचानक रजनीश का पैर फिसल गया और पैर फिसलने के बाद कूलर से रजनीश कुमार टकरा गए। जिससे कूलर रजनीश कुमार के ऊपर गिर गया और रजनीश कुमार की कूलर की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई जैसे ही लोगों ने रजनीश को कूलर के नीचे दबा देखा वैसे ही तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे बटालियन सीओ निशान शर्मा ने बताया कि रजनीश की कूलर के नीचे दबकर मौत हुई है। लेकिन रजनीश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिससे पता चल पाएगा कि रजनीश की किस वजह से मौत हुई है। इसीलिए रजनीश की मौत की खबर रजनीश के परिवार वालों को बता दी गई है।