कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि व साथ में उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्याम लाल बाल्मीकि जनपद कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत सफाई कर्मचारियों को नही होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों को सारी सुविधाएं देकर कार्य कराना चाहिए। अगर इसमंे किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसे अवगत कराया जाये।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक, सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने विगत दिनों हुई रूरा में सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मचारियचों स्व0 सोनू बाल्मीकि तथा स्व0 नरेन्द्र बाल्मीकि की मृत्यु होने वाले परिजनों से भेंट कर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत स्व0 सोनू के पिता गोलन व स्व0 नरेन्द्र सिंह की पुत्री कु0 पिंकी को 4-4 लाख रू0 की आर्थिक राशि सौपते हुए उन्होंने कहा कि अभी और सहायता राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे प्रशासन व मुझे अवगत कराये। उन्होंने कहा कि हम सब आप लोगों के साथ है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें अवगत कराया कि शासन सफाई कर्मचारियों के हर सम्भव मदद कर रहा है और आप सभी का वेतन भी शीघ्र बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपना ईपीएफ का पैसा कटाते रहे और अपने बच्चों के लिए एकत्र करे और आगे चलकर आपके परिवार के काम आयेगा। उन्होंने कहा कि शासन सभी सफाई कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने देगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ देवहूती पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण, सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को रू 4-4 लाख की दी आर्थिक सहायता