Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेल खेल में शिक्षा का ज्ञान के तहत खेल सामग्री का वितरण

खेल खेल में शिक्षा का ज्ञान के तहत खेल सामग्री का वितरण

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मॉडल ऑगनवाडी केन्द्र बनाने हेतु रोजा संस्थान द्वारा पोषण शिक्षा लर्निंग कार्नर के रूप में विकसित ऑगनवाडी केंद्र भीषमपुर में पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में रूचि बढाने हेतु रोजा संस्थान के सहयोग से खेल सामग्री का वितरण बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया द्वारा किया गया।
रोजा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को चाइल्ड राइट एण्ड यू ( क्राई ) नई दिल्ली के सहयोग से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा ज्ञान हेतु ,खेलने के लिये खेल सामग्री का वितरण ऑगनवाडी केन्द्र भीषमपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया।
सुरेश गुप्ता ने अपने संबोधन मे कहा कि इस खेल सामग्री के उपयोग से बच्चों में रूचि बढेगी, कार्यकर्त्री को सिखाने पढाने में आसानी होगी,तथा गुणवत्तापूर्ण सीख बच्चों को मिलेगी।
रोजा संस्थान के समन्वयक शिवनारायन शर्मा ने कहा कि इससे बच्चों व ऑगनवाडी कार्यकर्त्री में जुडाव होगा। दोनों का जुडाव होने से अभिभावक पोषण शिक्षा की देखभाल हेतु प्रेरित होगें। इसके साथ साथ बच्चों में खेल से आनंद,शारीरिक व मानसिक वृद्धि होगी। ऑगनवाडी कार्यकर्त्री उर्मिला ने कहा कि इस प्रयास से बच्चों की उपस्थिति बढेगी। सीखने का माहौल बनेगा।
विदित हो कि रोजा संस्थान , मॉडल ऑगनवाडी केन्द्र की अवधारणा पर पोषण शिक्षा लर्निंग कार्नर के रूप में कुल 4 ऑगनवाडी केन्द्र नेवाजगंज, फिरोजपुर, गनेशपुर तथा भिषमपुर को चयनित कर काम कर रही है।
रोजा संस्थान के कार्यकर्ता विनय कुमार तथा रामराज द्वारा बच्चों को खेल खेलाया गया।इस दौरान ऑगनवाडी कार्यकर्त्री प्रेमा, सहायिका भागीरथी, नेहा, सुहानी, मुस्कान, रानी, तमन्ना, नाजिरा, मगरू, सुक्खू, दीपक, ऑचल, दीपिका, दिव्या मौजूद रही।