Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े शिक्षक से 24 हजार, बाइक लूटी

तमंचे की नोंक पर दिनदहाड़े शिक्षक से 24 हजार, बाइक लूटी

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना हसायन क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ हाथरस रोड पर आज सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहे एक शिक्षक पर बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर 24 हजार रूपये व उसकी बाइक को लूटकर ले गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शिक्षा विभाग में शिक्षक नरेश कुमार पुत्र रामसिंह निवासी पिलखुआ हापुड यहां जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर दुर्जन में शिक्षक के पद पर तैनात हैं और आज सुबह वह अपनी बाइक पल्सर पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए कस्बा सिकन्द्राराऊ अपने आवास से निकले थे और उन्होंने रास्ते में सिकन्द्राराऊ स्थित एक एटीएम से 24 हजार रूपये निकाले थे और रूपयों को लेकर स्कूल जा रहे थे।
बताया जाता है बाइक सवार उक्त शिक्षक जैसे ही हाथरस सिकन्द्राराऊ रोड पर गांव बस्तोई के पास पहुंचे कि तभी एक बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रूकवा लिया और शिक्षक की कनपटी पर बदमाशों ने तमंचा तान दिये और बदमाश शिक्षक से 24 हजार रूपये व उनकी पल्सर बाइक को लूटकर भाग गये। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने आवश्यक जानकारी कर जहां बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है वहीं शिक्षक द्वारा कोतवाली में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।