Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपमुख्यमंत्री ने पीड़ितों को प्रदान की शासकीय सहायता

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ितों को प्रदान की शासकीय सहायता

पीड़ितों का हालचाल पूछ कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देते रहे सांत्वना
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार अपराहन कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों एवं पीड़ितों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति एवं दुखी परिवारों को सब्र प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो रविवार 21 जुलाई की अपराहन क्षेत्र में मौत बनकर गरजी आकाशी बिजली ने सात जाने ले ली, वहीं 20 पालतू पशु भी वज्रपात से मौत के मुंह में समा गए। आकाशी बिजली की चपेट में आने से 9 लोग घायल भी हुए। सभी प्रभावित लोगों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिसके चलते सोमवार अपराहन कस्बे के जनता महाविद्यालय सभागार पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नीशू 20 वर्ष पुत्री चंद्रपाल संखवार निवासी ग्राम सिवदीं ललईपुर, सुनीता पत्नी रमाशंकर निवासी कुष्मांडा नगर घाटमपुर, पिंटू उर्फ पवन कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी मवई भच्चन, राज किशोर पुत्र रामबाबू संखवार निवासी ग्राम तेजपुर भाग्यवती पुत्री रमेश निषाद निवासी काटर,राजेंद्र कुमार पुत्र महिपाल सोनकर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर सावित्री पत्नी रमेश साहू निवासी ग्राम तरगांव सभी मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की चेकें प्रदान की तथा घायल अनुराधा पुत्री संतोष कुमार निवासी मोहम्मदपुर राम श्री पुत्री राम प्रकाश, कलावती पत्नी रामशंकर छुटकी पत्नी योगेश सभी निवासी ग्राम काटर कुमारी मोनिका पुत्री भोला मिथिलेश पत्नी अवधेश कुमार आरती देवी पत्नी बृजेश कुमार रेनू पत्नी राकेश राजरानी पत्नी कल्लू सभी निवासी गण सिवंदी ललईपुर को 4300 रुपए की चेके प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने मरे पशुओं के स्वामियों को भी राहत प्रदान की जिसके चलते ग्राम मवई भच्चन निवासी राम सजीवन पुत्र वली एक बैल एक भैंस के 55000 ग्राम कछवाइनपुर निवासी सुरेश सिंह को एक बछिया के 16000 मोहम्मद पुर निवासी मनीष की एक बकरी के 3000 कोहरा निवासी जसवंत सिंह की एक पड़िया के 16000 तिलसढ़ा निवासी भास्कर आनंद उर्फ मुन्ना दो बकरी के छैःहजार एवं बल हापारा खुर्द निवासी गण संतराम को तीन बकरियों के 9000 कृष्ण कुमार को तीन बकरियों के 9000 हरनारायण को छह बकरियों के ₹18000 प्रदान किए गए। सर्दे पुर मजरा गोपालपुर निवासी प्रहलाद को एक गाय की ₹30000 की चेक दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से सासद देवेंद्र सिंह भोले क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरुण एमएलसी अरुण पाठक जिला अध्यक्ष सुशील कटियार, प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, कमलेश त्रिवेदी राम कुमार द्विवेदी आईजी मोहित अग्रवाल जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे तहसीलदार विजय यादव नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी आदि जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।