Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भीम आर्मी का स्थापना दिवस मनाया केक काटा

भीम आर्मी का स्थापना दिवस मनाया केक काटा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी भारत एकता मिशन का कैडर कैम्प एवं चौथा स्थापना दिवस केक काटकर पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के निवास पर मनाया गया।
मुख्य अतिथि धीमन्त नाहर सिंह, पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी, अनुज सन्त, पंकज चौधरी, रामजीत सिंह, वीरेन्द्र आजाद, भीम आर्मी अलीगढ़ जिलाध्यक्ष राहुल गौतम, कासगंज जिलाध्यक्ष विशाल गौतम एवं आगरा, हाथरस की टीम द्वारा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पे बैक टू द सोसायटी कन्वीनर धीमन्त नाहर सिंह एवं भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गौतम व उनकी टीम द्वारा कैडर कैम्प कराया गया। कैडर कैम्प के माध्यम से बहुजन महापुरूषों की विचारधारा को समझाया गया। इन विचारधाराओं का किस प्रकार प्रचार प्रसार हो, बहुजन समाज की शिक्षा एवं आर्थिक स्थिति किस प्रकार मजबूत हो। बहुजन समाज किस तरह इकट्ठा होकर अपने हक और अधिकारों को सुरक्षित कराये तथा देश में किस तरह भाईचारा एवं भयमुक्त समाज की स्थापना हो। वर्तमान में देश के जो हालात हैं ऐसे में बहुजन समाज किस प्रकार संविधान की रक्षा करें। हमको अपने अधिकारों के लिये लड़ना होगा। इस अवसर पर अजय कुमार गौतम, सुमित कुमार, तिलक सिंह निगम, रामकुमार रामू, मनोज कुमार, कृष्णा सागर, अजय सागर, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, ठाकुरदास, पवन कुमार, सुशील कुमार पंचो, भगवानदास, रिंकू, सरदार सुरजीत सिंह, नरेशचन्द्र, अजय कुमार, दीपक निमेष, इन्द्रकान्त, हर्षित जाटव आदि उपस्थित थे।