Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन

जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सबसे बडी जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शासन द्वारा 29 जुलाई की तिथि मतदान के लिए तय किये जाने के बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन कलेक्ट्रेट पर दाखिल किये गये हैं। नामांकन पत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज उपाध्याय तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव बुआ द्वारा दाखिल किये गये हैं। आज नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट जहां छावनी में तब्दील रहा वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड के साथ दिग्गज नेताओं का जमावडा भी रहा। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज ही उनकी जांच की जा रही है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासन बेहद सर्तक है। वहीं इस चुनाव में पूर्व ऊर्जा मंत्री का खेमा मजबूत माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले की सबसे बडी पंचायत जिला पंचायत में कुल 27 सदस्य हैं तथा इन सदस्यों द्वारा करीब डेढ साल पूर्व के समय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और उसके बाद समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआ में विश्वास जताते हुए सदस्यों द्वारा उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया था लेकिन जिला पंचायत के सदस्यों ने विकास कार्य न होने व हठधर्मी के चलते खफा होकर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआ के खिलाफ 16 जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था जिसकी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत श्रीमती ओमवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था और जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था जिस पर शासन द्वारा 29 जुलाई को चुनाव तिथि तय कर घोषणा की गई थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज कलेक्ट्रेट में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार के न्यायालय में प्रस्तुत किये गये हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय द्वारा अपना नामांकन पत्र दो सैटों में दाखिल किया गया है और उनके प्रस्तावकों में रामेश्वर उपाध्याय, कल्पना उपाध्याय, ठा. गोपाल सिंह व सुनीता देवी हैं जबकि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज उपाध्याय द्वारा भी अपना नामांकन पत्र एक सैट में दाखिल किया गया है और उनके प्रस्तावकों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामवती बघेल व राजकुमार चौधरी हैं तथा तीसरा नामांकन पत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआ द्वारा दाखिल किया गया है और उनके प्रस्तावकों में प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू व श्याम सिंह हैं। श्रीमती बुआ ने अपना नामांकन पत्र एक सैट में दाखिल किया है।
आज कलेक्ट्रेट पर नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों व दिग्गज नेताओं का भी भारी जमावडा रहा जिसमें विनोद उपाध्याय व सरोज उपाध्याय के समर्थन में सादाबाद विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, ब्रजमोहन राही, सुरेन्द्र सिंह बघेल, गिरीश पचौरी, के.के. दीक्षित, दिनेश शर्मा, मुकेश दीक्षित, अतुल शर्मा, सुधीर पचौरी, राम शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुनेन्द्र उपाध्याय, आलोक शर्मा, विकास भारद्वाज, प्रशांत पचैरी, अभिषेक उपाध्याय, भगवती गौतम, आशीष दीक्षित, कपिल मोहन गौड एड. आदि मौजूद थे जबकि ओमवती यादव के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, एमएलसी जसवंत सिंह यादव, चै. भाजुद्दीन, मनोज यादव, पंकज चैधरी, रामनारायन काके, गुड्डू चौधरी, रोहताश यादव आदि लोग मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील था और कई थानों की फोर्स व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे तथा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एसडीएम सदर नितिश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सादाबाद योगेश कुमार तैनात थे तथा कलेक्ट्रेट में प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति थी।