Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ठीक किये जायें विधानसभा, लोकसभा क्षेत्रो के परिसीमनः संजय कटियार

ठीक किये जायें विधानसभा, लोकसभा क्षेत्रो के परिसीमनः संजय कटियार

लखनऊ। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन लखनऊ के गैलेक्सी प्रेक्षागार में किया गया। महासभा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ0 वी0एस0 निरंजन आई0ए0एस0, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा रहे डॉ0निरंजन ने अपने उदबोधन में कहा कि महासभा के अगले राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद जोकि महाराष्ट्र के शिर्डी में 14 व 15 दिसंबर 2019 को होना है। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के संयोजन में एक महारैली का आयोजन 1 वर्ष के अंदर करेगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को या देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को आमंत्रित किया जायेगा । प्रदेश कार्यसमिति में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि कुर्मिक्षत्रिय महासभा अपने समाज के लोगों को जो राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनको उनके दलों में संगठन में सम्मान जनक पदों पर स्थापित किया जाये ऐसी मांग दलों के मुखियाओं के सामने रखेगी । प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण, महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कांति सिंह पटेल ने सम्बोधित किया। संजय कटियार ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के पुनः परिसीमन करवाने की बात उठाई उन्होंने कहा तत्कालीन सरकारों ने षड्यंत्र करके कुर्मिक्षत्रिय समाज के विधानसभा क्षेत्रों में जहाँ पर हम निर्णायक भूमिका हैं उनको आरक्षित श्रेणी में गलत तरीके से डाल दिया गया है ऐसे क्षेत्रों के परिसीमन को आयोग और सरकार से ठीक करवाने के लिए मांग की जाये ताकि हमारे समाज को सही राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल हो सके । बैठक का संचालन डॉ0 डी0एम0 कटियार संयुक्त सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया उन्होंने उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी को नियुक्त करने और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी नियुक्त करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया ।