Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने सात बाइक के साथ चार बाइक चोर दबोचे

पुलिस ने सात बाइक के साथ चार बाइक चोर दबोचे

तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे
फिरोजाबाद/टूण्डला, जन सामना ब्यूरो। आसपास के कई जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले गैंग के बदमाशों को टूंडला पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में राजा का ताल चैकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पकड़े गये चारो बदमाश शातिर किस्म के बताये गये है। मौका पाकर तीन बदमाश में भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गये बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक चोरो से सात बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह ने थाना टूंडला में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनाएं होने से पुलिस पूरी तरह सर्तक हो गई। और जगह-जगह पुलिस द्वारा बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। 28 जुलाई को जब राजा के ताल के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान शीलेस पुत्र बच्चू सिंह, भोला पुत्र पप्पू, अंकित पुत्र रामगोपाल, नितिन पुत्र शिव दयाल सभी निवासी गांव अलीनगर कैंजरा थाना टूंडला फिरोजाबाद ये सभी बदमाश 18 से 22 वर्ष की उम्र के है जो बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। उक्त बाइक चोरो ने यह भी बताया कि फिरोजाबाद के अलावा एटा, आगरा जनपदों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मौका पाकर रोहित उर्फ कल्लू पुत्र सिन्टू यादव, कान्हा पुत्र प्यारेलाल, सोनू जिसके मामा के नाम अशोक कुमार तीनो निवासी अलीनगर कैंजरा थाना टूंडला भाग जाने में सफल रहे। चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था जिसमें उपनिरीक्षक योगेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र शर्मा, एचसीपी गुलाब सिंह, निवासी चम्पाराम, राजकुमार, देशराज मीणा, इब्राहिम खान गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।