सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने के एल जैन इंटर कालेज में हरे पेड काटे जाने से आक्रोशित होकर हरे पेडों की कटान को रूकवाने हेतु एसडीएम हरीशंकर को एक ज्ञापन दिया है। सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि के एल जै इंटर कालेज फार्म हाउस में करीब 400 हरे पेड हैं। जिन्हें प्रधानाचार्य ने कटवाने का ठेका दिया है। इन पेडों को ठेकेदार के मजदूरों द्वारा काटा जा रहा है। जिससे पर्यावरण काफी प्रभावित हो सकता है। जब कि सरकार द्वारा पौधारोपण के लिए जोर दिया जा रहा है। वहीं प्रधानाचार्य द्वारा पौधारोपण की जगह उन्हें कटवाया जा रहा है। लगभग दो दर्जन से अधिक पेड काटे भी जा चुके है। पदाधिकारियों ने एसडीएम से ज्ञापन में कहा है कि बाकी बचे पेडों को काटने से रोका जाए और पर्यावरण की रक्षा की जाए। वहीं एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को पेड काटने के बारे में जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि पेडों का कटान अवैध रूप से हो रहा है या नही।