Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेकी की दुकान ने किया वृक्षारोपण

नेकी की दुकान ने किया वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने के लिए सामाजिक संस्था नेकी की दुकान के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाते हुए वृक्षारोपण किया गया। नेकी की दुकान के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगरा रोड पर विभिन्न तरह के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष महेन्द्र लांबा ने कहा कि सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत कराया। वृक्षारोपण अभियान में अध्यक्ष दीपक शर्मा, विक्की शर्मा, योगेश कुमार, शांतनु, वेदांश आदि शामिल थे।