Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

फिरोजाबाद। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान को जनपद में और अधिक सफल बनाने एवं सभी को प्रेरित करने के उददेश्य से जिला जज सतीश कुमार व अपर जिला जज महेश नोटियाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बटेश्वर कुमार सहित सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय प्रांगण व आवासीय परिसर में 200 से अधिक आंवला, अमरूद, कदम, इमली, सहजन, पीपल, बरगद, बोतल पाम आदि के पौधें रोपित कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 6 एन.सी.सी. बटालियन फिरोजाबाद के कैडिट व स्काउट गाइड एवं स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ चढ़ कर प्रतिभाग किया और सभी ने उत्साह के साथ पौधे रोपित किये। कार्यक्रम के दौरान जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वंय अपने हांथो से माॅलथ्री का पौधा लगाकर सभी अधिवक्ताओं एवं जनपद वासियों को एक संदेश दिया है, कि सभी को इस पवित्र महाकुम्भ में कम से कम एक एक पौधा अवश्य ही लगाकर पुण्य कमाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कोे एक संदेश भी दिया कि न्यायिक कार्य के साथ-साथ हम सब का मानव कर्तव्य है कि देश व समाज हित में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण के इस महाकुम्भ में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान सी.जे.एम. व प्रभागीय निदेशक वानिकी उमाशंकर दौहरे, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल सहित सभी एनसीसी कैडित व स्काउट गाइड़ के विद्यार्थी उपस्थित रहे।