Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DYFI ने किया बेरोजगारी के खिलाफ पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान

DYFI ने किया बेरोजगारी के खिलाफ पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) कर्नल गंज इकाई के तत्वावधान में देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान रविवार को चुन्नी गंज चौकी के पास बकरमण्डी कानपुर में किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवा इस अभियान में शामिल हुए पोस्ट कार्ड में हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री को भेजा गया। इस मौके पर एड0 जाफर आबिद ने कहा कि चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था मै हर साल दो करोड़ बेरोजगारो को रोजगार दूगा परन्तु सत्ता मे आने पर सारे वादे हवा हवाई हो गये। इकाई अध्यक्ष मो0 अकरम ने कहा कि यदि सरकार वादा खिलाफी न कर हर बेरोजगार युवा को रोजगार दे तो हर घर में नौकरी रोजगार होगा हर घर में खुशी होगी कोई भी भूखा नही होगा हमारा देश भी तरक्की की राह में होगा।
अभियान में शामिल चमन खन्ना, शेखर भारतीय, अमित केसरवानी, महबूब आलम, एड0 जाफर आबिद, एड0 आनन्द गौतम, मो0 मुजम्मिल खान, भईया जी, मो0 निजाम आदि लोग मौजूद रहे।