घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीषण गर्मी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सूख चुके तालाबों, नहरों, पोखरों आदि के कारण पानी की समस्या के चलते जंगली जानवर भटक कर मानव बस्ती की ओर पहुंच रहे हैं। जिससे उन्हें शिकारी व कुत्ते निशाना बना रहे हैं। ग्राम मड़ेपुर व उमरी के बीच खेतों में भटक कर आए हिरण को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जान बचाकर भाग रहे हिरण को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर अरुण कुमार अवस्थी एवं सहायक धीरज कुमार तिवारी ने घायल हिरण को अपनी शरण में ले कर घाटमपुर वन विभाग कार्यालय में उसका इलाज शुरू करवा दिया है। डिप्टी रेंजर अरुण कुमार अवस्थी ने बताया की हिरण को मुसलसल आराम मिलते ही उसे चिड़ियाघर को सौंप दिया जाएगा।