विभाग के लोगो ने ग्रामीणों पर लगाया मारपीट व करंट लगाने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र गांव इमलिया में विद्युत विभाग की टीम द्वसास चैकिंग की गयी। वहीं टीम का एक व्यक्ति करंट लगने से अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। विद्युत कर्मचारियों ने ग्रामीणो पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।
बताते चले कि थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव निवासी भूवनेश पुत्र नत्थीलाल विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के रूप में लाइन मैन का कार्य करता था। जो कि रिजावली फीडर पर कार्यरत था, आज सुबह विभाग की टीम अधिकारियों के साथ इमलिया गांव में चैकिंग के लिए गये थे। जहाॅ किसी तरह से भूवनेश को करंट लगने से अचेत हो गया। विभाग के लोग उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चैंिकंग टीम को ग्रामीणो ने मारपीट की साथ ही लाइनमैन को चलती लाइन पर तार लगाने के लिए कहा जिससे उसको करंट लग गया। जिसको उपचार के लिए लेकर आये है।