हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा में उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट्स के आयोजित विशाल सम्मेलन में सभी ट्रांसपोर्टरों ने एकजुट होकर ट्रेड को बचाने के लिए मंथन किया और सभी ने एक स्वर में सभी समस्याओं पर एकजुट होकर सरकार पर दबाब बनाने के लिए संकल्प लिया। उक्त सम्मेलन में हाथरस के ट्रांसपोर्टरों ने भी शिरकत की।
ट्रांसपोर्टरों के आगरा में आयोजित सम्मेलन में ट्रांसपोर्टरों की समस्या समाधान के लिए दबाब बनाने पर आम सहमति व्यक्त की गई और आगरा में विभिन्न ट्रांसपोर्ट संगठन एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन के मुख्य अतिथि युवा नेता श्याम शुक्ला ने कहा कि ट्रेड को बचाने के लिए सभी मतभेद भुलाकर एक सूत्र में बंध कर सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए मजबूर करें। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने हमारी 1 वर्ष पूर्व की मांगों पर हल न निकाल कर ऊपर से डीजल में सेस और एक्ससाइज में बढ़ोत्तरी करके हमको धोखा दिया है। हमारी किसी भी मांग को न मान कर हमको धोखा दिया है जिसकी इस मंच से निंदा की जाती है।
सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी पं. किशनलाल शर्मा ने कहा कि ट्रेड अंतिम सासें ले रहा है फिर भी सरकार अनजान बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अपने ट्रेड को बचाने के लिए सभी ट्रांसपोर्टर एकजुट हो जायें और अपनी आवाज बुलंद करें। कार्यक्रम संयोजक राजपाल यादव ने सभी अतिथियों एव शहर की सभी यूनियन्स के पदाधिकारियों सहित सभी ट्रांसपोर्ट्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम सभी एकजुट नही हुए तो ट्रेड को कोई बचा नही पायेगा। एक झंडा, एक डंडा की नीति पर चलकर ही ट्रेड की भलाई के लिए सामने आना होगा अन्यथा ट्रेड को बचाना मुश्किल होगा।
कार्यक्रम मे फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़ के अलावा ट्रांसपोर्ट्स गोपाल मोहन गर्ग, अशोक बंसल, चरणसिंह, एसके मिश्रा, दीपक शर्मा, गिरीश अग्रवाल, तिवारी, बीपी शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता के अलावा हाथरस से सम्मेलन में शामिल होने वाले ट्रांसपोर्टरों में प्रदीप सारस्वत, अमित बंसल, राजू सिकरवार, हरीश गुलाठी, राजू मलिक, नवजोत शर्मा, रोहित गिरधर, अरूण जैन, सुखदेव सिंह लक्की, सतीश राना, निरंजनलाल गुप्ता, दीपक शर्मा, वीरेन्द्र जैन, शरद माहेश्वरी, मण्डल अध्यक्ष अनुरोध शर्मा आदि ने शिरकत की।