फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में अज्ञात व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 86 किलोमीटर पर विगत रात्रि में ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक परिचालक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की शिखाख्त उसके साथ चालक ने 37 वर्षीय नारायण त्रिपाठी पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी अबाकीपुर कटारा बैराइच बताया। जो कि ट्रक का पहिया पंचर होने पर उसको ठीक कर रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक चालक उसको रौंदता हुआ मौके से निकल गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने परिचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया। परिजनों को भी घटना की जानकारी फोन द्वारा दी गयी। दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के टोल टैक्स के लगभग दो किलोमीटर फिरोजाबाद की ओर सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव लोगो को दिखायी दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। रात्रि में मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया। जहाॅ उसके पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी। अन्य सड़क हादसों में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र थानुमई रोड से सोभनपुर गांव सिंघाडे तोडने बाइक से जा रहे तीन लोगो को एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जसराना के गांव नूरपुर निवासी 18 वर्षीय विनय पुत्र रामरूप, रंजीत पुत्र रामरूप, विनय पुत्र विजय बताये गये। उक्त तीनों भाईयों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेेकर परिजन पहुंचे। जहाॅ उनका उपचार किया गया। वही थाना टूण्डला क्षेत्र हाईवे रीजेंस के पास एक सवारियों से भरा आॅटो अन्य सवारियों के इंतजार में खड़ा था। उसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित कार उससे टकरा गयी। जिससे तीन लोग घायल हो गये। जिनको प्राईवेट मेडीकल कालेज ले जाया गया। थाना सिरसागंज क्षेत्र के जरैला कट नेशनल हाईवे पर ईको व बाइक की भिडन्त में बाइक सवार शीलेन्द उसका भाई कन्हैया दोनो भाई घायल हो गये। दोनो लोग भाई दौज पर टीका कराने गये थे। अन्य हादसों में थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला निवासी 20 वर्षीय लालू पुत्र जगदीश प्रसाद, 19 वर्षीय सोनू पुत्र फूलसिंह, जसराना के नूरपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र अमरसिंह, नारखी के कोटला सिकन्दरपुर निवासी विपिन पुत्र रमेश चन्द्र, अंशू कुमार पुत्र झुम्मनपा सकरौली एटा रामबाबू पुत्र बालाबुद्धी निवासी पचैखरा फरिहा के समीप सड़क हादसे में घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। वही थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र शंकरपुर घाट पर दो टैम्पों की आपसी भिडंत में थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर गली नम्बर चार निवासी 22 वर्षीय रामवीर उर्फ नैना पुत्र गुलाब सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक टैम्पों लेकर फतेहाबाद स्थित माता मन्दिर दर्शन के लिए गया था। जहाॅ से वह वापस लोट रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया।