Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर लगाई दौड़

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर लगाई दौड़

कानपुर, जन सामना संवाददाता। लौह पुरूष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज 144वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर दक्षिण के तत्वावधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जो साकेत नगर के दीप सिनेमा तिराहे से प्रारंभ होकर सरदार पटेल चौक बर्रा 2 तक जिसमें भाजपा के लोग पैदल चलकर पटेल जी की प्रतिमा तक पहुंचे, सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता, जिलामंत्री संजय कटियार, जितेन्द्र सचान, रघुनंदन भदौरिया, मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, रणविजय सिंह राठौर, अजय शर्मा, प्रकाश चौहान, नीलम गुप्ता, आशा शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, विनय अवस्थी, आशीष श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी, उषा उत्तम, मधू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर द्वारा सरदार पटेल चौक में भी पटेल जयंती के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ पटेल जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने कहा कि लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही भारत के उस स्वरूप को गणराज्य के रूप में गठित किया जिसमें हम आज रह रहे हैं इसी दिशा में सरदार पटेल के कश्मीर के संदर्भ में जो सोच थी उसके सम्पूर्ण विलय की जो आजादी के 70 वर्षों बाद भी अधूरी थी उसको 370 धारा और 35A को मोदी सरकार ने अपने साहसिक फैसले से हटाकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का काम किया, सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा केवडिया गुजरात में स्थापित करने के साथ ही उनको उनके कद के अनुरूप सम्मान किया गया। यह अपने आप मे उल्लेखनीय है हम सभी आज उनकी 144वीं जयन्ती के अवसर पर उनको सादर नमन करते हैं देश को अखण्ड गणराज्य बनाने में किये गए उनके योगदान के लिये सादर आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर महासभा के डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, राजेन्द्र कटियार ‘पारस’, पवन वर्मा, प्रभात वर्मा, उषा उत्तम, नीरज, जितेन्द्र सचान, रामआसरे कटियार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।