इगलास/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शुगर जैसी बीमारी को दवा और इंसुलिन से कन्ट्रोल करने का प्रयास तो आपने सुना होगा लेकिन नियंत्रित खानपान और संतुलित दिनचर्या से इसे नियंत्रित किया जा सकता है यह आप 3 से 4 नवम्बर को इगलास में आयोजित ‘‘मधुर मधुमेह’’ शिविर में आप अपनी आँखों से देख सकते हैं। यह कार्यक्रम चाचीजी गेस्ट हाउस जीवन पद्धति और भोजन में सुधार लाकर मधुमेह से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्लोबल हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, माउण्ट आबू से केरल के डाॅ. वल्सान नायर इगलास में सपत्नीक में दो दिवसीय शिविर के लिए आ रहे हैं। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के हरपाल नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ, सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र की बीके हेमलता बहिन ने दी।
इस अवसर पर चरखी दादरी से पधारीं बीके प्रेम बहिन ने बताया कि डायबिटीज जो पहले जीवन के अर्द्धशतक के बाद में विरलों को ही होती थी आज भागमभाग जीवन शैली के कारण उत्पन्न तनाव और दूषित भोजन के कारण छोटे बच्चों, युवाओं को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया है। बीके हेमलता बहिन ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान राजयोग शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसके लिए हरियाणा के चरखी दादरी की राजयोग शिक्षिका बीके प्रेमलता बहिन को आमंत्रित किया गया है। पूर्णतः निःशुल्क आयोजित इस शिविर में प्रत्येक दिवस में दो बार लाभार्थियों की शुगर की जाँच की जायेगी तथा नाश्ता एवं भोजन डाॅ. वल्सलन नायर की निगरानी में दिया जायेगा।