Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागला कालेज में मनायी गई पटेल की जयन्ती

बागला कालेज में मनायी गई पटेल की जयन्ती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला इन्टर कालेज में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती हर्षोल्लास से मनायी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राधेश्याम वाष्र्णेय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के छविचित्र पर माल्यार्पण किया एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल जी से सम्बन्धित विशेष जानकारी पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये महान कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा आचार्य नरेन्द्र देव जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला। अध्यापकों, लिपिकों एवं कर्मचारियों ने पटेलजी के छविचित्र पर पुष्प अर्पित किये।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. राजेश शुक्ल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुये देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के संचालक बसन्त कुमार सिंह ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कालेज के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने भी पटेलजी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर रन फोर यूनिटी के परिप्रेक्ष्य में दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संजीव सेंगर, डा. मनोज शर्मा, डा. गोपाल प्रसाद, चन्द्रगुप्त मौर्य, जगन सिंह आदि उपस्थित थे।