हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रू.10 लाख 94 सिक्के लेकर बकाया बिजली बिल जमा करने बिजली दफ्तर पंहुचे चिलर प्लांट मैनेजर और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच जमकर हुई नोकझोक, बैंक का हवाला देकर विभागीय अधिकारियों ने चिलर प्लांट के मैनेजर को बिजली विभाग के बकाया बिल को सिक्के के रूप में जमा न किये जाने को लेकर लिखित में किया मना।
आपको बता दे मामला हाथरस जिले के ओढ़पुरा बिजली घर का है। यहां शहर मेंडू रोड स्थित गांव रतनगढ़ी के पास नामी मैंसर्स रामवती चिलर एण्ड आइस प्लांट पर के ऊपर बिजली विभाग का करीब 12 लाख 94 हजार रूपये बिल बकाया था। इसकी वजह से बिजली विभाग के अधिकारी बार-बार चिलर प्लांट के विधुत कनेक्शन को काटने का बोल रहे थे। शनिवार को चिलर प्लांट मैनेजर कपिल पाठक आरबीआई से जारी व चलन में रहने वाले 10 लाख 94 हजार के सिक्के लेकर बकाया बिल को जमा करने के लिए बिजली विभाग के दफ्तर पंहुचे। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैंक का हवाला देते हुये 10 लाख 94 हजार के सिक्कों को लेने से साफ इंकार कर दिया। कपिल ने बताया कि उन्होंने लिखित में अधिशासी अभियंता को सिक्के स्वीकार न किए जाने से अवगत कराया तो उन्होंने लिखित में सिक्के स्वीकार करने से इंकार किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=xgT3wWBWITw&feature=youtu.be