Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपत्तिजनक सूचना पोस्ट करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही -डीएम

आपत्तिजनक सूचना पोस्ट करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही -डीएम

फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप, जैसे सोशल मीडिया साइटों पर रखी जा रही कड़ी निगाह
एनएसए के तहत भी की जाएगी कठोर कार्यवाही
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में सूचना के आदान प्रदान हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 05331232796 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर अधिकारियों एंव कर्मचारियों की रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है जो निरंतर कंट्रोल रूम में रहकर सूचनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक, ट्वीटर, वॉट्सएप ,या सूचनाओं के प्रेषण से संबंधित अन्य माध्यमो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द एंव भाईचारे को बिगाड़ने वाली आपत्तिजनक सूचना पोस्ट करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ एनएसए तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।