Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जश्न ए चिरागा के रंगों में डूबा नगर

जश्न ए चिरागा के रंगों में डूबा नगर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार की रात घाटमपुर नगर व क्षेत्र में हजरत मोहम्मद साहब की यौमें पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। घरों और मुहल्लों को झालरों, सजावटी फूल पत्ती से सजाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विभिन्न मोहल्लों में भव्य और आकर्षक सजावट की गई। जगह जगह गेट बनाकर लोगों का इस्तकबाल किया गया। देर रात तक सैकड़ों लोगों ने नगर में घूमकर सजावट के नजारे देखें और एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। कस्बे के मोहल्ला कोटद्वार आयशा नगर पुराना अस्पताल रोड,हवेली, नगरपालिका रोड, कजियाना आदि विभिन्न मोहल्लों में विद्युत झालरों बल्बों, झालर बैनर झंडे,आदि द्वारा आकर्षक सजावट की गई। मुस्लिम समुदाय इस दिन को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाता है। उन्होने हमेशा अमन और शांति कायम करने की बात का समाज को संदेश दिया। कभी भी अपने किसी जुल्म करने वाले से बदला नहीं लिया। मोहम्मद साहब ने हमेशा कमजोर, लाचार,बेशहारा, मोहताज और परेशान लोगों की मदद की भूखों को खाना खिलाया वस्त्रहीन लोगों को कपड़े वितरित किए। सभासद तनवीर अहमद द्वारा अहले सुन्नत इंतजामिया कमेटी कोटद्वार के सहयोग से जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद में पिया हाजी अली दरगाह बनाकर लोगों को आकर्षक झांकी पेश की गई। कारीगर इमरान तौसीफ समीर मंसूरी रेहान अजमेरी राइन को बेहतरीन कारीगरी के लिए तनवीर मंसूरी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।