इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के पंखे व क्षेत्र में एक मंदिर में आज भी विद्यालय चलता है यहां पुजारी ही शिक्षक के पद पर बच्चों को देते हैं शिक्षा, शिक्षक ने बताया कि वह मंदिर में पूजा पाठ भी करते हैं और बच्चों को शिक्षा भी देते हैं। मंदिर में 21 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। जिन से हर महीने ₹25 फीस ली जाती है वहीं सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देने की वजह से बच्चे मंदिर में जाकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा मंदिर में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है उस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया वही मंदिर की दीवारें जर्जर होती जा रही हैं और जिस से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।