हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद सल्लाह अलैह वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस को मौजूद अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जुलूस ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में निकाला गया जो कि शहर के किलागेट से शुरू होकर जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा, मथुरा रोड, मधुगढ़ी, रानी मिल, बांस मंडी, घास मंडी, सादाबाद गेट आदि मुख्य मार्गों से होते हुए किला गेट पर आकर खत्म हुआ। जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान, पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए जाते रहे। जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमडती रही।
जुलुस में घोड़ों पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे। विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया।
जुलूस में मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, रामनरायन काके, विजय प्रेमी, लल्लन बाबू एडवोकेट, बृृजमोहन राही, सरदार ज्ञानी हरपाल सिंह, वीरी सिंह कर्दम, सरदार सुरजीत सिंह, मौलाना मुकीम रजा, यूसुफ अल हसन, वाहिद, लल्ला मिस्त्री, अब्दुल रहीम, नवाब अब्बासी, अजमेरी खां, इमाम जमील अहमद, अजहर बेग, साबिर हुसैन, कल्लू भाई, सलीम खॉन, बाबुद्दीन, शहजादे खॉन, नसरूद्दीन, अकील हुसैन, वारिश अंसारी, शाहिद कुरैशी, आविद खॉंन, जाकिर, इस्लाम अब्बासी, कासिम पहलवान, रसीद पहलवान, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, इमरान खॉन, वसीम हुसैन, शहजादे खान, चंदा, चांद मोहम्मद, वसीम हुसैन, अख्तर खां, मुस्ताक खलीफा, अकबर कुरैशी, मुस्ताक खॉन, शमशाद अब्बासी, हनीफ खान, आमिर खान, सईदो खान, जाकिर कुरैशी आदि थे। जुलूस में एसडीएम सदर नीतिश कुमार की मौजूदगी में काफी पुलिस फोर्स भी रहा।
Home » मुख्य समाचार » भारी शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदीः देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान