Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यहाँ शराब पिलाई जाती है आज्ञा से फलाने चौकी इंचार्ज

यहाँ शराब पिलाई जाती है आज्ञा से फलाने चौकी इंचार्ज

कानपुर, अर्पण कश्यप। शायद ये गलत लिखा है पर जहाँ लिखा होता है वहां की तस्वीरे यही बोलती है की ये सही लिखा है! हम बात कर रहे है ढाबों, होटलो और शराब ठेकों की जहाँ साफ शब्दों में हिन्दी में लिखा होता है ’यहाँ शराब पीना सख्त मना है’ उसके बावजूद धड़ल्ले से सरे आम नशेबाजी होती है! वही नशेबाजों के सिर चढ़ते ही होता है उपद्रव जिसका खामियाजा भुगतते है शराब पिलाने वाले जिसका ताजा स्वरूप है सिंह ढ़ाबा चौकी से कुछ दूरी पर ही स्थित है। सिंह ढ़ाबा जहाँ कुछ दिनों पहले नशेबाजी के चक्कर में नशेबाजों ने ढ़ाबा संचालक को बुरी तरह पीट दिया था। जो की जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है ऐसे ही बहुत से होटल ढ़ाबे है जो की स्थानीय पुलिस के सरंक्षण में खुलेआम शराब बेची व पिलाई जाती है। आज कल फैशन के जनरेशन ठेकों ने नया रूप ले लिया है ’मैगी प्वाइंट’ जब कही न मिले शराब यहाँ आईये साथ मिलेगा कबाब बैठ कर पीने से लेकर खाने तक की व्यवस्था साथ ही पुलिस सुरक्षा भी। https://www.youtube.com/watch?v=AX49nRdzGQ0 बर्रा, नौबस्ता, गोविन्द नगर जैसे इलाकों में खुलेआम मिलती है शराब। वही आम जनमानष इससे कहा तक प्रभाववित है इसके लिये शराब ठेकों के आस पास कोचिंग व सब्जी मंड़ी में लोगों से बात की तो ग्रहणी नीता तिवारी ने बताया की मेरी बेटी की कोचिंग ही शराब ठेके के ऊपर है मजबूरीवश साथ छोड़ने व लेने जाना पड़ता है। हर समय किसी अनहोनी का भय लगा रहता है वही कुछ दूरी पर सब्जी मंड़ी है जहाँ अक्सर नशेबाजों का जमावाड़ा लगा रहता है पर पुलिस व नवनिर्मित टीमे मौके पर छूमंतर रहती है। वही दूुसरी महिला ग्रहणी सन्तोष कुमारी जयसवाल ने बताया की पुलिस केवल हेलमेट चेक करने में लगी रहती, अपराध घटने के बजाये बढ़ रहे है। अब घर से निकलने में भी डर लगा रहता है चैन स्नैचरों की बात करे तो उनके डर से जेवर पहनना ही बंद कर दिया है। ज्यादातर गुंड़े बदमाश थाने चौकी में ही नजर आते है कभी किसी सिपाही के साथ तो कभी किसी अधिकारी के साथ सब पुलिस के सपोट मिलने पर ही क्षेत्र मे गुंडई करते है। छुटभैया गुंड़ो को बढ़ावा देकर पुलिस उन्हे बड़ा अपराधी बना देती जिससे महिलाओं व छात्रों का कोचिंग आना जाना दूभर है पर प्रशासन ऑखे बंद कर केवल हेलमेट चेक करने में लगा हुआ है।