Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारादेवी मन्दिर के पास में चारों तरफ गंदगी का अंबार

बारादेवी मन्दिर के पास में चारों तरफ गंदगी का अंबार

क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई नायक का घेराव किया और नगर आयुक्त तथा महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। वार्ड-38 बारादेवी मन्दिर के पास में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण क्षेत्रीय लोग परेशान, दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हराम है। इसके अलावा पूरे वार्ड में व्याप्त गंदगी कई बीमारियों को न्योता दे रही है। इस समय शहर बुरी तरह से डेंगू की चपेट में है और डेंगू के मच्छर गंदगी में पलते हैं। इन सबके बावजूद नगर निगम के अफसर इस तरफ से बिल्कुल उदासीन हैं। क्षेत्रीय लोगों में राजा बेटा व हरि स्वरूप तिवारी ने बताया की हम लोगों ने गंदगी की समस्या से नगर आयुक्त और नगर निगम के अफसरों को अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सफाई इंस्पेक्टर को कई बार सफाई कराने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया मजबूरन हमें सफाई नायक का घेराव करना पड़ा। इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई नायक का घेराव किया और नगर आयुक्त तथा महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने बताया की क्षेत्र में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक मात्रा में है। इस समय वैसे भी शहर में बीमारियां हैं लेकिन नगर निगम ना कूड़ा उठा रहा है और ना फागिंग करवा रहा है। यदि अफसर नहीं चेते और सफाई नहीं कराई गई तो हम सभी क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। आज नगर निगम और महापौर के खिलाफ प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजा बेटा, अमित, हरि स्वरूप तिवारी, शुभम शुक्ला, लखन, हिमांशु कुशवाहा, दीपू शुक्ला, शिवराम यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।