शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। यूनीसेफ कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और वक्त की आवाज़ ने मिलकर शरू किया बाल विवाह को रोकने के लिए “बचपन एक्सप्रेस” सीरीज का दूसरा चरण। समाज में व्याप्त कुरीतियों में से एक है बाल विवाह, फिर उसमें चाहे लड़का हो या लड़की। आज भी हमारे समाज में माता पिता अपने बच्चो को बचपन में खेलने पढ़ने की उम्र में विवाह की बेड़ियों में जकड़ देते है। जिससे लड़का हो या लड़की उसका शारीरिक और मानसिक विकास सही प्रकार से नही हो पाता है। नतीजा यही निकल कर आता है कि, अभी शादी हुई थी बेटी की और पहले बच्चे को जन्म देने के साथ काल के वसीभूत हो गई। इस सभी बातों को लेकर अब जन जन तक जागरूकता कार्यक्रम पहुंचेगा। आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम के खास कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस की दूसरी श्रृंखला के माध्यम से। कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस के प्रसारण का समय है प्रत्येक शुक्रवार सुबह 07:05 को और पुनः प्रसारण सोमवार को दोपहर 12:20पर।