Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ट्रैफिक आए एक्शन में, नो एंट्री में घुसे ट्रकों को किया सीज

एसपी ट्रैफिक आए एक्शन में, नो एंट्री में घुसे ट्रकों को किया सीज

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में डग्गा मार वाहनों की धमा चौकड़ी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार अपने दल बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले जिसमें की नो एंट्री में वाहनों को चेक किया गया। जिसमें की माल रोड पर नो एंट्री में घुसे तीन ट्रकों को पकड़ा जब उनसे पास मांगा गया तो पास होने से इंकार किया गया। और गाड़ी के पेपर मांगे गए तो एक गाड़ी में तो पेपर ही नहीं थे और दो गाडियां में फोटो कापी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने तीनो ट्रकों को वहीं पर सीज कर दिया गया। तथा यातायात निरीक्षक अनिल सिंह से कहां की जो गाड़ियां निकलेगी पेपर चेक करके निकलने दी जाएंगी। और पेपर ना होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तथा इसके उपरांत शहर के विभिन्न चौराहों पर डग्गा वाहनों को चेक किया गया। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार गर्म रुख में दिखे। माल रोड, बड़ा चौराहा, टाट मील परेड, पर कुछ गाड़ियों को पकड़ा जिसमें कुछ नेता नेतागिरी करने है। उन्हें भी पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि नियम कानून सभी के लिए बराबर है और जो कानून को तोड़ेगा उसके साथ वैधानिक कार्यवाही जरूर की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित यातायात निरीक्षक नरेंद्र सिंह, टीएसआई कृष्णपाल सिंह, कैंट इंस्पेक्टर आदर्श चंद, संजय मोर्य, आदि लोग मौजूद रहे।