Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक

बच्चों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय सेवायोजना के तहत डॉ. राममनोहर लोहिया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज कल्याणपुर ब्लाक के होरा कछार गंगपुर में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यकर्ताओं ने बीमारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया और गंदगी से फैल रही डेंगू, मलेरिया, गठिया, एनीमिया जैसी घातक बीमारियों के इलाज और बचने के उपायों से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को  जानकारियां दी। बच्चो द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि इन बीमारियों से कैसे आयुर्वेद और घरेलू उपचार से बचा जा सकता है। बच्चो ने रैली के दौरान हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ लिखी हुई तख्तियां पकड़ी हुई थी। 
वही बुजुर्गों व माता पिता की सेवा करने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया गया। जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से भी बातचीत की। दरवाजा बंद करो अभियान पर भी जोर देकर वायु से होने वाले वायु प्रदूषण और जल से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी बातचीत की गयी और इनसे बचने के उपाय भी बताए गए। बजली आदि की जगह सोलर पैनल का प्रयोग करने पर भी जोर देते हुए एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोलर पैनल का इस्तेमाल करके पैसे की बचत की जा सकती है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय कुमार ने बच्चो को ग्रामीण समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश मौर्य, मीडिया प्रभारी जयकेन्द्र, डॉ योगिता सिंह, डीएस राजपूत समेत विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।