Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोनल हेड ने मातहतों के कसे पेंच

बिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोनल हेड ने मातहतों के कसे पेंच

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सामान्य विद्युत बिलों का प्रतिशत बढ़ाने और नॉर्मल विद्युत बिल ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए हेड जोनल कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार ने सर्किल इंचार्जो, हेड सुपरवाइजरों व सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति विद्युत विभाग को हो सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेस कंप्यूटर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को विद्युत बिल उपलब्ध कराए जाते हैं। नार्मल बिल ज्यादा से ज्यादा जनरेट कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने, के लिए पेस कंप्यूटर कंपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिससे सरकार को ज्यादा से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हो। इसके लिए पेस कंप्यूटर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते हेड जोनल कोआर्डिनेटर आलोक कुमार द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत कर, नॉर्मल बिल बनाने के संबंध में चर्चा हुई। जिसमें एवरेज बिल से नॉर्मल एवरेज बिल करने के लिए मीटर रीडरों को ज्यादा से ज्यादा बिल बनाने के निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर कंपनी के एमडी अनिल शर्मा द्वारा भी सर्किल इंचार्जो, हेड सुपरवाइजर सुपरवाइजर की मोबाइल द्वारा कॉन्फ्रेंस करा कर जबरदस्त क्लास ली गई। जोनल हेड ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की 1500 से कम बिल जनरेट करने वाले मीटर रीडर को कंपनी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करने एवं मनमाने ढंग से कार्य करने अनुशासनहीनता की दशा में जमानत राशि जब्त कर कार्य मुक्त कर दिए जाने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने सख्त लहजे में सुपरवाइजरो से कहा कि सुनिश्चित करें कि कोई भी मीटर रीडर 1500 से कम बिलिंग ना करें वरना उन पर भी अनुशासनहीनता का जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए मीटर रीडर को बिलिंग हेतु पर्याप्त क्षेत्र प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हेड जोनल कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार ने न्यू कनेक्शन में किसी भी नॉर्मल बिल को डिफेक्ट न किए जाने और एनएससी की हंड्रेड परसेंट एम यू बिलिंग करना सुनिश्चित करने और जिनकी एम यू बिलिंग नहीं हो रही है, उनका एक्सेप्शन देने के निर्देश देते हुए अपने अपने जोन में ज्यादा से ज्यादा अनबिल्ड एक्सेप्शन भरवाए जाने की भी बात कही है। उन्होंने टारगेट देते हुए कहा कि 95% बिलिंग व 92% एम यू आर ए पी डी आर पी में प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। तथा चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी डिवीजन यह नहीं कर पाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसके चलते सर्किल इंचार्जों, हेड सुपरवाइजर व सुपरवाइजरो में खलबली मची रही। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, कोई भी मीटर रीडर 1500 से कम बिलिंग ना करें क्योंकि इस दशा में कंपनी को भारी पेनाल्टी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आवश्यक है, कि प्रत्येक मीटर रीडर को उसकी क्षमता अनुसार पर्याप्त क्षेत्र प्रदान किया जाए जिससे उसकी आय में वृद्धि हो सके तथा कंपनी का भी कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। साथी ईमानदारी से काम कर सके जो भी दिशा निर्देश आपको कंपनी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। उनका कड़ाई से पालन करना सर्किल इंचार्जो का दायित्व है। और उसको शत-प्रतिशत लागू किया जाना चाहिए। बैठक में कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, छिबरामऊ डिवीजन से आए सर्किल इंचार्ज मनीष कुमार कनौजिया, संजीव कुमार, हेड सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी, सुपरवाइजर शिवम मिश्रा, थापा, विवेक रोहित आदि लगभग दो दर्जन मातहत कर्मी मौजूद रहे।