Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ रहे है वही मैथा तहसील के शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था। उसके बाद तहसील का कार्य अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया लेकिन तीन साल पूरे भी हो गए लेकिन अभी स्थाई बिल्डिंग में कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। नई मैंथा तहसील में रसूलाबाद और अकबरपुर तहसील के कुछ गांव को मिलाया गया था। संभलपुर गांव में बंद पड़े निजी विद्यालय भवन में तहसील कार्यालय शुरु किया गया था। और बैरी दरिया गांव में भवन निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। निर्माण कार्य कर रहे संस्था को तहसील भवन को 2018 तक पूर्ण कर हस्तांतरण करना था। लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के चलते भवन निर्माण अधूरा पड़ा है इससे लोगों को रजिस्ट्री करवाने रसूलाबाद व अकबरपुर तहसील के चक्कर काटने पढ़ रहे हैं। अभी अधिवक्ताओं के भी चैंबर आवंटित नही किये है जिसके चलते अधिवक्ता गणों में भारी रोष व्याप्त है। वही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि का कहना है की तहसील भवन लगभग लगभग पूर्ण कर लिया गया है जो भी बचा हुआ है उसे कार्य कर संस्था को जल्द ही कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए है। नई तहसील भवन में कार्य शुरू होते ही रजिस्ट्री बैैनामा का कार्य शुुुुरु कर दिया जायेगा। मैथा लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुुुधीर सिंंह भदौरिया ने बताया कि रजिस्ट्री कार्य को करवाने के लिए ग्रामीण रसूलाबाद, अकबरपुर तहसील के चक्कर लगाने पढ़ते हैं जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है वही चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने बताया कि मैथा तहसील में बैनामा करवाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको जल्दी उच्च अधिकारियों से बात कर बैनामा कार्य कों शुरू कराया जाएगा। जिसे आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर रामप्रताप, विवेक, अनुराग, शोभा, भूपेन्द्र सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।